News Image

अमेरिकी नेवी सील्स ने पाकिस्तान में लादेन को मारा था, इतिहास इसे कभी नहीं भूलेगा" – राष्ट्रपति ट्रंप

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी नौसेना के 250वें स्थापना दिवस के अवसर पर नेवी सील्स की सराहना करते हुए कहा कि इतिहास कभी नहीं भूलेगा कि इस विशेष बल ने पाकिस्तान में घुसकर अल-कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन को मौत के घाट उतारा था।

वर्जीनिया के नॉरफॉक में आयोजित कार्यक्रम में ट्रंप ने कहा, "नेवी सील्स ने साहसिक ऑपरेशन कर बिन लादेन को उसके घर में घुसकर मारा। इतिहास इस कार्रवाई को हमेशा याद रखेगा।"

9/11 हमले से पहले चेतावनी दी थी: ट्रंप

ट्रंप ने यह भी दावा किया कि उन्होंने 9/11 हमले से एक साल पहले ही ओसामा बिन लादेन को लेकर चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा, "मैंने उस समय लिखा था कि ओसामा बिन लादेन पर नजर रखनी चाहिए, लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं मानी और एक साल बाद हमला हो गया।"

उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका को अक्सर अपने कार्यों का श्रेय नहीं मिलता, इसलिए कभी-कभी उन्हें खुद सामने आकर अपनी बात रखनी पड़ती है। ट्रंप ने यह भी बताया कि बिन लादेन के शव को अमेरिकी नौसेना ने यूएसएस कार्ल विन्सन एयरक्राफ्ट कैरियर से समुद्र में दफनाया था, ताकि वह सदा के लिए गायब हो जाए।

मई 2011 में हुआ था बिन लादेन का सफाया

उल्लेखनीय है कि मई 2011 में तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के आदेश पर नेवी सील्स ने पाकिस्तान के एबटाबाद में एक गोपनीय ऑपरेशन के तहत बिन लादेन को मार गिराया था। ओबामा ने ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए कहा था कि यह इंसाफ का पल है, क्योंकि बिन लादेन 9/11 हमलों और हजारों निर्दोष लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार था।

अफगानिस्तान से वापसी की नीति पर ट्रंप की नाराज़गी

ट्रंप ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी की नीतियों की आलोचना भी की। उन्होंने कहा कि यदि अमेरिका ने सही ढंग से काम किया होता, तो अफगान युद्ध आसानी से जीता जा सकता था। ट्रंप ने कहा, "हम पहले राजनीतिक रूप से सही बने रहने की कोशिश करते रहे, लेकिन अब हम सिर्फ जीत पर ध्यान देंगे।"